shivsena ke chinh ko lekar ye kya bol gaye uddhav Thackeray

शिवसेना का ‘धनुष-बाण’ चिन्ह चुरा लिया गया, चोर को सबक सिखाने की जरूरत : उद्धव ठाकरे

Shiv Sena's 'bow and arrow' symbol  : प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए अपने समर्थकों

Edited By :   Modified Date:  February 18, 2023 / 04:20 PM IST, Published Date : February 18, 2023/4:10 pm IST

मुंबई : Shiv Sena’s ‘bow and arrow’ symbol  : प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए अपने समर्थकों से कहा कि पार्टी का ‘धनुष-बाण’ चिन्ह चुरा लिया गया है और चोर को सबक सिखाने की जरूरत है। उद्धव पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करने से पहले यहां बांद्रा स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ के बाहर समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : ये खबर पढ़कर मार्वल के फैंस खुशी से झूम उठेंगे, यकीन ना हो तो क्लिक करके देखिए… 

शिंदे खेमे को आवंटित किया गया ‘धनुष-बाण’ चिह्न

Shiv Sena’s ‘bow and arrow’ symbol  :  उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-बाण’ चिन्ह शिंदे नीत खेमे को आवंटित कर दिया। यह पहला मौका है, जब ठाकरे परिवार ने पार्टी पर अपना नियंत्रण खो दिया है, जिसकी स्थापना बाल ठाकरे ने 1966 में की थी। उद्धव ने कहा, ‘‘धनुष-बाण (चिन्ह) चुरा लिया गया है। चोर को सबक सिखाने की जरूरत है। वे पकड़े गये हैं। मैं चोर को धनुष-बाण के साथ मैदान में आने की चुनौती देता हूं और हम इसका मुकाबला मशाल से करेंगे।’’

यह भी पढ़ें : राजधानी की 123 वक्फ संपत्तियों को कब्जे में लेगी केंद्र सरकार, वक्फ बोर्ड ने किया विरोध 

Shiv Sena’s ‘bow and arrow’ symbol  :  उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने पिछले साल उद्धव नीत खेमे को मशाल चिन्ह आवंटित किया गया था। काफी संख्या में उद्धव के समर्थक मातोश्री के बाहर एकत्र हुए और शिंदे के विरोध में तथा अपने नेता (उद्धव के) समर्थन में नारे लगाये। एक सूत्र ने बताया कि उद्धव ने अपनी पार्टी के नेताओं से राज्य का दौरा करने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने को कहा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें