ठाणे, 25 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक बार फिर से उसी पद पर देखने की चाह रखने वाले शिवसेना के कई कार्यकर्ताओं ने ठाणे के मंदिरों में प्रार्थना सभाएं रखीं।
शिंदे की शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की।
गठबंधन हालांकि अभी तक तय नहीं कर पाया है कि मुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा की 132 सीट पर जीत के कारण राज्य के शीर्ष पद पर काबिज होने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना ने 57 जबकि अजित पवार की राकांपा को 41 सीट पर जीत हासिल हुई।
कशिश पार्क इलाके में सिद्धि विनायक मंदिर में प्रार्थना की गई, जिसमें शामिल हुई कई महिलाओं ने दावा किया कि महायुति की जीत मुख्यमंत्री के जनता से जुड़ाव, उनकी सुलभता और लाडकी बहिन योजना के कारण हुई है।
शिवसेना के पदाधिकारियों ने बताया कि ठाणे पूर्व के दौलत नगर में भी पूजा की गई।
लोकसभा सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि शिवसेना के सभी कार्यकर्ताओं का मानना है कि शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल दिया जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि महायुति के नेता बिहार जैसे अन्य राज्यों में अपनाई गई रणनीति का पालन करेंगे, जहां नेताओं को पिछले पदों की परवाह किए बिना योग्यता के आधार पर अवसर दिए गए हैं।
ठाणे जिला शिंदे का गृह क्षेत्र है और उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कोपरी-पचपाखड़ी सीट से 1.2 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)