मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) मुंबई के दिंडोशी से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता पर प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं ने हमला किया।
उन्होंने दावा किया कि यह हमला पठानवाड़ी-संजय नगर क्षेत्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के ‘मुस्लिम’ समर्थकों द्वारा किया गया।
निरुपम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शिवसेना (उबाठा) के सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ता मतदाताओं को प्रभावित करने और बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे। बाद में उन्होंने उसपर (शिवसेना कार्यकर्ता) हमला किया और मतदाताओं को डराने की भी कोशिश की।’’
निरुपम ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी है।
दिंडोशी सीट पर निरुपम का मुकाबला शिवसेना के सुनील प्रभु से है।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)