शिवसेना (यूबीटी) नेता का महाराष्ट्र सरकार पर आंबेडकरवादियों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप |

शिवसेना (यूबीटी) नेता का महाराष्ट्र सरकार पर आंबेडकरवादियों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप

शिवसेना (यूबीटी) नेता का महाराष्ट्र सरकार पर आंबेडकरवादियों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 02:07 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 2:07 pm IST

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) शिवेसना (यूबीटी) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार पर हिंसा प्रभावित परभणी में तलाशी अभियान के नाम पर डॉ बी आर आंबेडकर के अनुयायियों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया।

अंधारे ने एक वीडियो बयान में यह कहते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सरकार पर निशाना भी साधा कि फिलहाल महाराष्ट्र में गृहमंत्री नहीं हैं ,ऐसे में राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न खड़े हो गये हैं।

देवेंद्र फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार अभी होना बाकी है।

मंगलवार को परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के पास स्थापित कांच के बक्से में बंद सीमेंट से बनी संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।

बुधवार को भीड़ ने आगजनी तथा जिलाधिकारी कार्यालय में तोड़फोड़ की थी।

अंधारे ने कहा कि परभणी बहुत ही संवेदनशील जिला है और इसी जिले में बड़ी संख्या में आंबेडकरवादी कार्यकर्ताओं के घर भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य सरकार द्वारा तलाशी अभियान के नाम पर आंबेडकरवादियों की जिंदगी बर्बाद करना बेहद निंदनीय है। घटना की जांच करने के बजाय अभियानों के नाम पर भावी पीढ़ी (युवा) को बर्बाद करने की कोशिश की गई है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।’’

प्रदर्शन के चलते हुए नुकसान का जिक्र करते हुए शिवेसना (यूबीटी) नेता ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों को आंबेडकरवादियों के बंद के आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा, ‘‘संविधान (प्रतिकृति) का अपमान किया गया और ऐसी परिस्थितियों में प्रतिक्रिया होना लाजिमी था। जब आंबेडकरवादी संगठनों ने बंद का आह्वान किया था, तो पुलिस को एहतियाती कदम उठाने चाहिए थे। दुकानदारों को इस बारे में पहले से जानकारी होनी चाहिए थी।’’

अंधारे ने कहा, ‘‘दुकानदारों को भी बंद का संज्ञान लेना चाहिए था, लेकिन जब उनमें से कुछ ने अपनी दुकानें खुली रखीं, तो कुछ आंबेडकरवादियों ने दुकानें बंद कराने के लिए कदम उठाए।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers