शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई ने मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की |

शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई ने मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की

शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई ने मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की

Edited By :  
Modified Date: June 4, 2024 / 05:34 PM IST
,
Published Date: June 4, 2024 5:34 pm IST

मुंबई, चार जून (भाषा) महाराष्ट्र की मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई ने शिवसेना के मौजूदा सांसद राहुल शेवाले को 53,384 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज कर ली है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की।

देसाई को 3,95,138 मत मिले जबकि शेवाले को 3,41,754 मत से संतोष करना पड़ा।

वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के उम्मीदवार को 23,867 वोट मिले, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार को 6,532 वोट मिले। कुल 13,423 मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प चुना।

मुंबई दक्षिण-मध्य निर्वाचन क्षेत्र उद्धव ठाकरे के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया था, क्योंकि उनका शिवसेना भवन और शिवाजी पार्क, जहां पार्टी की स्थापना हुई थी, इसी निर्वाचन क्षेत्र में स्थित हैं।

शेवाले शिवसेना से दो बार सांसद रहे हैं, वह जून 2022 में पार्टी के विभाजन के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट में चले गए थे। देसाई पहले राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)