मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति ने ”बंपर लकी ड्रा” जीता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।
पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया, ‘‘ईवीएम है तो मुमकिन है।’’
सामना में कहा गया है कि अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में भारत के चुनावों में मतों की तेजी से गिनती की प्रशंसा की थी और इसकी तुलना अपने देश में राष्ट्रपति चुनावों में मतगणना की (धीमी) गति से की थी, लेकिन आम भारतीय भी ईवीएम की कार्यप्रणाली से ‘‘हक्का-बक्का’’ है।
इसके अलावा, मस्क ने स्वयं कुछ महीने पहले दावा किया था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है।
सामना में कहा गया है, ‘‘सत्तारूढ़ महायुति ने 288 में से 230 सीटों का यह ‘बंपर लकी ड्रॉ’ कैसे जीता? जवाब तलाशते समय, सोच ईवीएम पर आकर रुक जाती है।’’
महाराष्ट्र में इस्तेमाल की गई ईवीएम का ‘‘गुजरात-राजस्थान कनेक्शन’’, 95 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के आंकड़ों और ईवीएम द्वारा गिने गए वोटों के बीच कथित अंतर, ईवीएम में इस्तेमाल की गई बैटरी की चार्जिंग का रहस्य और कई अन्य चीजें ‘‘ईवीएम घोटाले’’ के बारे में संदेह को मजबूत करती हैं।
संपादकीय में कहा गया है कि देश के लोग आश्चर्यचकित हैं कि महायुति गठबंधन को इतनी बड़ी संख्या में वोट कैसे मिले।
भाजपा, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राकांपा वाली सत्तारूढ़ महायुति ने 20 नवंबर को महाराष्ट्र चुनावों में विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को करारी शिकस्त दी।
महायुति ने 230 सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस और राकांपा (एसपी) वाले एमवीए ने केवल 46 सीट जीतीं।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र शिंदे नौ
10 mins agoखबर महाराष्ट्र शिंदे आठ
12 mins agoखबर महाराष्ट्र शिंदे सात
16 mins agoखबर महाराष्ट्र शिंदे छह
16 mins ago