शिवसेना (उबाठा) नेता राउत ने कुणाल कामरा का बचाव किया |

शिवसेना (उबाठा) नेता राउत ने कुणाल कामरा का बचाव किया

शिवसेना (उबाठा) नेता राउत ने कुणाल कामरा का बचाव किया

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2025 / 08:20 PM IST
,
Published Date: April 5, 2025 8:20 pm IST

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने शनिवार को ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा का बचाव करते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर दिया।

राउत ने कहा, ‘‘स्टैंड-अप कॉमेडियन ने क्या अपराध किया है? क्या उन्होंने हत्या या राजद्रोह किया है? क्या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया है? उन्होंने एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जो कुछ लोगों को स्वीकार्य नहीं था। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे बात की है। हम कानून के रक्षक हैं। यदि गृह विभाग कानून का पालन नहीं भी करता है तो भी हमें ऐसा करना होगा।’’

इससे पहले दिन में कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सिलसिले में दर्ज मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह तीसरी बार है जब कामरा समन जारी किए जाने के बावजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)