शिवसेना सांसद की मांग : गणेश उत्सव के दौरान रेलवे स्टेशनों पर प्रार्थना की रिकॉर्डिंग बजाई जाए |

शिवसेना सांसद की मांग : गणेश उत्सव के दौरान रेलवे स्टेशनों पर प्रार्थना की रिकॉर्डिंग बजाई जाए

शिवसेना सांसद की मांग : गणेश उत्सव के दौरान रेलवे स्टेशनों पर प्रार्थना की रिकॉर्डिंग बजाई जाए

:   Modified Date:  August 31, 2024 / 08:14 PM IST, Published Date : August 31, 2024/8:14 pm IST

ठाणे, 31 अगस्त (भाषा) ठाणे से शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया है कि आगामी गणेश उत्सव के दौरान देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर ‘गणेश पंचरत्नम’ प्रार्थना की रिकॉर्डिंग बजाई जाए।

गणेश महोत्सव सात सितंबर से शुरू होगा। महोत्सव से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में म्हस्के ने कहा कि आदि शंकराचार्य द्वारा रचित प्रार्थना को रेलवे स्टेशनों पर प्रसारित किया जाना चाहिए।

पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने इस प्रार्थना को स्वर दिया है। पत्र में कहा गया कि यह भारत की जीवंत सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने और उसे बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रा के अनुभव को समृद्ध करेगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाने वाले सांसद ने मंत्रालय को ‘गणेश पंचरत्नम’ की एक प्रति उपलब्ध कराने की भी पेशकश की।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)