शिवसेना(उबाठा) ने बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की |

शिवसेना(उबाठा) ने बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की

शिवसेना(उबाठा) ने बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 03:10 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 3:10 pm IST

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) ने बृहस्पतिवार को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।

दिवंगत नेता की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा नीत सरकार ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कुछ ऐसे व्यक्तियों को दिया है, जो इसके हकदार नहीं थे।

राउत ने कहा, ‘लेकिन वह व्यक्ति जिसने देश में हिंदुत्व के बीज बोए, उन्हें भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए? ‘हिंदू-हृदय सम्राट’ बाल ठाकरे को भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए। यह शिवसेना (उबाठा) की मांग है।’

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बाल ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष एक साल बाद मनाया जाना है।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘(ठाकरे का) जन्म शताब्दी वर्ष शुरू होने से पहले उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। आपने वीर सावरकर (विनायक दामोदर सावरकर) को भारत रत्न नहीं दिया। यदि आप बालासाहेब को यह सम्मान प्रदान करते हैं, तो यह वीर सावरकर का भी सम्मान होगा।’

शिवसेना(उबाठा) नेता एवं मुंबई दक्षिण से सांसद अरविंद सावंत ने भी बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘बाल ठाकरे ने देश को बताया कि ‘हिंदुत्व के आदर्श’ क्या हैं।

उन्होंने कहा, ”जो सरकार (केंद्र सरकार) खुद को हिंदुत्व समर्थक कहती है, उसे बाल ठाकरे को भारत रत्न से अवश्य सम्मानित करना चाहिए। हम इसकी पुरजोर मांग करते हैं।’

सावंत और राउत ने यह बयान शिवाजी पार्क स्थित बाल ठाकरे के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिया।

इस बीच, राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर तंज कसते हुए इसे ‘चीनी पटाखे’ बताया जो फूटेंगे नहीं।

राउत ने कहा, ‘वास्तविक शिवसेना ‘मातोश्री’ में है, जहां उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ रहते हैं।

उन्होंने कहा, ”बाजार में नकली दवाइयां, कपड़े उपलब्ध हैं…और चीनी पटाखे भी हैं। वे (चीनी पटाखे) केवल चिंगारियां छोड़ते हैं, फूटते नहीं है। भाजपा इसी तरह के नकली उत्पाद ला रही है।’

भाषा राखी सुभाष

सुभाष

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers