शिरडी के साईंबाबा संस्थान को गुमनाम दान पर आयकर छूट मिलेगी: उच्च न्यायालय |

शिरडी के साईंबाबा संस्थान को गुमनाम दान पर आयकर छूट मिलेगी: उच्च न्यायालय

शिरडी के साईंबाबा संस्थान को गुमनाम दान पर आयकर छूट मिलेगी: उच्च न्यायालय

Edited By :  
Modified Date: October 9, 2024 / 12:14 AM IST
,
Published Date: October 9, 2024 12:14 am IST

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) बम्बई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट गुमनाम दान पर कर छूट पाने का पात्र है क्योंकि यह एक धार्मिक और धर्मार्थ ट्रस्ट है।

श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, महाराष्ट्र के शिरडी स्थित प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन करता है।

न्यायमूर्ति गिरीश कुलकर्णी और न्यायमूर्ति सोमशेखर सुंदरसन की खंडपीठ ने आयकर विभाग द्वारा दायर एक अपील को खारिज कर दिया, जिसमें आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के अक्टूबर 2023 के फैसले को चुनौती दी गई थी। फैसले में कहा गया था कि चूंकि ट्रस्ट एक धर्मार्थ और धार्मिक निकाय है, इसलिए यह अपने गुमनाम दान पर आयकर से छूट के लिए पात्र है।

उच्च न्यायालय ने न्यायाधिकरण से सहमति जताते हुए कहा कि संस्था एक धार्मिक और धर्मार्थ ट्रस्ट दोनों है, इसलिए ऐसी संस्था द्वारा प्राप्त कोई भी गुमनाम दान कर से छूट के लाभ के लिए पात्र/हकदार होगा।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)