Shinde's coronation was decided before Devendra Fadnavis was

देवेंद्र फडणवीस के ऐलान करने से पहले तय हो गई थी शिंदे की ताजपोशी! तय योजना के मुताबिक हुए सारे काम

देवेंद्र फडणवीस के ऐलान करने से पहले तय हो गई थी शिंदे की ताजपोशी : Shinde's coronation was decided before Devendra Fadnavis was

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: July 1, 2022 8:29 am IST

मुंबई । Shinde’s coronation was decided earlier: महाराष्ट्र में एक सप्ताह से चल रहे सियासी ड्रामे का अंत बेहद चौंकाने वाला रहा। सभी को लग रहा था उद्धव के इस्तीफे देने के बाद बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान कर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : बुमराह को मिला गोल्डन चांस, रच सकते हैं इतिहास, जाने क्यों खास है टीम इंडिया के लिए ये मैच… 

Shinde’s coronation was decided earlier: एकनाथ के सीएम बनाए जाने का ऐलान देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए की। शिंदे को समर्थन देने की बात कहने वाले फडणवीस शाम होते-होते खुद डिप्टी सीएम बन गए। शपथग्रहण के दौरान ये खबरें भी आती रहीं कि मुख्यमंत्री ना बनाए जाने से देवेंद्र फडणवीस नाराज हैं। हालांकि, भाजपा अमित शाह और जेपी नड्डा समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने इसे देवेंद्र फडणवीस का त्याग और समर्पण बताया।

Read more :  अचानक सुर्खियों में आई रिया चक्रवर्ती, फिल्मों से ज्यादा विवादों से रहा नाता, जाने देश का हर चौथा शख्स इनसे नफरत करने क्यों लगा था… 

Shinde’s coronation was decided earlier: कई विशेषज्ञों ने बताया एकनाथ शिंदे के को सीएम बनाने का फैसला 2 दिन पहले लिया जा चुका था। यह फैसला तब लिया गया, जब फडणवीस को शीर्ष नेतृत्व ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था। शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम तय योजना के मुताबिक ही हुआ है।

Read more : देवेंद्र फडणवीस के ऐलान करने से पहले तय हो गई थी शिंदे की ताजपोशी! तय योजना के मुताबिक हुए सारे काम

Shinde’s coronation was decided earlier: देवेंद्र फडणवीस के शिंदे सरकार में शामिल होने की जानकारी सबसे पहले जेपी नड्डा ने ही ट्वीट कर दी थी। उन्होंने पहले कहा कि वे चाहते हैं कि फडणवीस सरकार में शामिल हों, डिप्टी सीएम का पद संभाले। लेकिन थोड़ी ही देर बाद लेकिन कुछ ही देर में जेपी नड्डा ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल होने जा रहे हैं। वे डिप्टी सीएम बनने को राजी हो गए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers