मुंबई,13 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन से संबंधित विवादास्पद मुद्दे उठाए जाने की चर्चा के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने रविवार को शिवसेना नेता का बचाव किया।
शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना कथित तौर पर इस बात से असहज है कि पार्टी के पास मौजूद मंत्रालयों की कुछ फाइलें उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पास अटकी हुई हैं, जिनके पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है।
ऐसी भी अटकलें हैं कि शिवसेना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पिछली शिंदे सरकार द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों को पलटने से नाराज है।
राज्य के पूर्व मंत्री मुनगंटीवार ने कहा, ‘‘एकनाथ शिंदे एक अच्छे नेता हैं। वह शाह के समक्ष शिकायत करने के लिए इस तरह के तरीके को नहीं अपनाएंगे। शिंदे ऐसे नेता हैं जो अमित शाह के समक्ष मुद्दे को उठाने का इंतजार नहीं करेंगे। वह सीधे उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बात करेंगे।’’
भाषा धीरज संतोष
संतोष