'बिग बॉस 18' में कुछ अद्भुत यादें और रिश्ते बनाना चाहती हूं: शिल्पा शिरोडकर |

‘बिग बॉस 18’ में कुछ अद्भुत यादें और रिश्ते बनाना चाहती हूं: शिल्पा शिरोडकर

'बिग बॉस 18' में कुछ अद्भुत यादें और रिश्ते बनाना चाहती हूं: शिल्पा शिरोडकर

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 04:20 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 4:20 pm IST

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) लोकप्रिय फिल्मों ‘आंखें’, ‘गोपी किशन’ और ‘बेवफा सनम’ में काम कर चुकी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का कहना है कि वह ‘बिग बॉस 18’ में एक प्रतियोगी के रूप में कुछ अद्भुत यादें और रिश्ते बनाना चाहती हैं।

शिरोडकर लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में 18 प्रतिभागियों में से एक हैं।

अभिनेत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं वहां एक प्रशंसक के रूप में जा रही हूं, ‘बिग बॉस’ के घर में जाना मेरे लिए एक प्रशंसक जैसा पल होगा। मैं वहां से कुछ अद्भुत यादें और रिश्ते लेकर आना चाहती हूं।’

‘बिग बॉस’ का लगभग हर संस्करण घर के सदस्यों के बीच झगड़े और विवादों के कारण सुर्खियों में रहता है, लेकिन शिरोडकर का मानना ​​है कि यह शो लोगों को अपनी असलियत से जुड़ने का मंच प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, ‘मैं स्क्रीन पर देखे गए पलों को फिर से जीना चाहती हूं, न कि लड़ाई वाले हिस्से को। शो का दूसरा पहलू भी है, जहां आप अपने असली रूप से जुड़ते हैं। हमारा सभी का एक व्यक्तित्व होता है और हम सोचते हैं कि हम ऐसे या वैसे हैं, लेकिन इस शो में नए घर में अनजान लोगों के साथ, हम सभी के पास अपनी खुद की कहानी होगी।’

अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरी बेटी 20 साल की है। मेरे पति एक बैंकर हैं, वह व्यस्त रहते हैं और बहुत यात्राएं करते हैं। अब अपने लिए कुछ करने का समय आ गया है। इसलिए मैंने वापसी की है और उम्मीद है कि मैं यहीं रहूंगी। मैं फिल्मों और ओटीटी सीरीज में अभिनय करने के लिए तैयार हूं।’

भाषा योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)