Sheena Bora murder case: HC refuses bail to Indrani Mukherjee

शीना बोरा मर्डर केस, इंद्राणी मुखर्जी को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, हत्याकांड में हैं मुख्य आरोपी

Sheena Bora murder case: HC refuses bail to Indrani Mukherjee शीना बोरा हत्या कांड : उच्च न्यायालय ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत देने से किया इनकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : November 16, 2021/4:29 pm IST

मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय ने शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।

पढ़ें- दुनिया की सबसे खतरनाक बिच्छुओं की ‘सेना’ का हमला, 3 की मौत.. 500 घायल

मुखर्जी की वकील सना खान ने कहा कि वे जमानत के लिए अब उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगी।

पढ़ें- सीएम बघेल 20 को राष्ट्रपति से ग्रहण करेंगे अवॉर्ड, भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को किया जाएगा पुुरस्कृत 

उल्लेखनीय है कि मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तार किये जाने के बाद से मुंबई के बायकुला महिला कारागार में कैद है।

पढ़ें- यूएफओ क्रैश होने के बाद मिली थी एलियंस की बॉडीज.. खुलासे के बाद मची खलबली

यह पहला मौका है जब मुखर्जी ने अपने मामले में उच्च न्यायालय से जमानत पाने की कोशिश की थी। इससे पहले, उन्हें विशेष सीबीआई अदालत ने जमानत देने से कई बार मना कर दिया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) 2012 के इस हत्या मामले की जांच कर रहा हे।

पढ़ें- पूर्वांचल में भारत का ‘पावर’, एक्सप्रेस-वे पर हरक्यूलिस से पीएम मोदी ने की लैंडिंग, जगुआर, सुखोई, मिराज भी बने एयर-शो का हिस्सा 

मुखर्जी, अपनी बेटी शीना बोरा (24) की कथित हत्या करने के मामले में मुकदमे का सामना कर रही है।