शरद पवार ने अपने आवास पर मराठा समुदाय के नेताओं से मुलाकात की |

शरद पवार ने अपने आवास पर मराठा समुदाय के नेताओं से मुलाकात की

शरद पवार ने अपने आवास पर मराठा समुदाय के नेताओं से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 04:38 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 4:38 pm IST

पुणे, 12 अगस्त (भाषा) मराठा समुदाय के सदस्यों ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता शरद पवार से पुणे में उनके आवास पर मुलाकात की और उनसे आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।

एक दिन पहले ही प्रदर्शनकारियों ने सोलापुर जिले में वरिष्ठ राजनेता की एसयूवी को रोका था और उनकी रैली के दौरान नारेबाजी की थी।

‘मराठा क्रांति ठोक मोर्चा’ के नेता रमेश केरे पाटिल और पवार के बीच हुई बैठक पर आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के अन्य नेता मराठा समुदाय में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने केरे पाटिल की पवार से मुलाकात को मराठों को बांटने का एक ‘छल’ करार दिया।

जरांगे ने पुणे में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘फडणवीस मराठा समुदाय में दरार पैदा करने का सपना देख रहे हैं, हालांकि उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।’’

जरांगे ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता (प्रवीण) दरेकर और फडणवीस आरक्षण के मुद्दे पर मराठों को विभाजित समुदाय के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

मराठा आंदोलनकारियों ने रविवार को सोलापुर जिले में पवार के वाहन को रोक लिया था। उन्होंने बाद में बार्शी कस्बे में पवार की एक रैली के दौरान नारेबाजी की तथा काले झंडे दिखाए।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी में मराठों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पवार से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।

राकांपा (एसपी) प्रमुख पवार ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मराठा और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों के बीच आरक्षण विवाद पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील की।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers