शरद पवार ने प्रोटोकॉल का पालन किया, आधिकारिक बैठक में भतीजे अजित के आने पर खड़े हो गए |

शरद पवार ने प्रोटोकॉल का पालन किया, आधिकारिक बैठक में भतीजे अजित के आने पर खड़े हो गए

शरद पवार ने प्रोटोकॉल का पालन किया, आधिकारिक बैठक में भतीजे अजित के आने पर खड़े हो गए

:   Modified Date:  July 20, 2024 / 10:16 PM IST, Published Date : July 20, 2024/10:16 pm IST

पुणे, 20 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार शनिवार को यहां एक आधिकारिक बैठक में उस समय सम्मान व्यक्त करते हुए खड़े हो गए जब उनका अपने अलग हो चुके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से आमना-सामना हुआ।

शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके पिता ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा पेश उदाहरण का अनुकरण करने की सलाह दी।

राज्यसभा सदस्य के रूप में 83 वर्षीय पवार ने यहां जिला योजना और विकास परिषद की एक बैठक में भाग लिया था।

अजित पवार जैसे ही अंदर आए वरिष्ठ नेता पवार अन्य प्रतिभागियों की तरह खड़े हो गए। अजित पवार ने जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में बैठक की अध्यक्षता की।

सुले ने शाम को पिंपरी चिंचवाड में अपनी पार्टी की रैली में कहा, ‘‘वह प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए खड़े हुए और सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।’’

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)