मुंबई, दो नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान शनिवार को 59 साल के हो गए। अपने पसंदीदा सितारे के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए मुंबई के बांद्रा में मन्नत (शाहरुख का बंगला) के बाहर प्रशंसकों का तांता लगा रहा।
प्रशंसकों की भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने ताज के आकार के 59 गुब्बारे थाम रखे थे। वहीं, एक छोटी बच्ची ने शाहरुख के लोकप्रिय ‘पोज’ की नकल करते हुए दोनों बांह फैलाकर अपने पसंदीदा अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
सुरक्षा कारणों से मन्नत के बाहर शनिवार रात से ही कई पुलिसकर्मी और एक पुलिस वाहन तैनात किया गया था।
‘एसआरके चेन्नई फैन क्लब’ से जुड़े चेन्नई के सुधीर कोठारी और उनके साथियों ने शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ के उनके किरदार से प्रेरित ‘सिरेमिक’ की एक प्रतिमा भेंट की।
कोठारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम हर साल उनका जन्मदिन उनके घर के बाहर मनाते थे, लेकिन मुंबई में प्रतिबंध लागू थे, इसलिए हमें उनके घर के बाहर खड़े होने की इजाजत नहीं थी। हमने शहर में एक जगह पर क्लब के सदस्यों के साथ पार्टी की। हमने शाहरुख सर के बैनर और पोस्टर लगाए तथा उनके गानों पर जमकर थिरके।”
बॉलीवुड सितारों ने भी शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
करीना कपूर खान ने पोस्ट किया, “जन्मदिन मुबारक हो बादशाह।” कटरीना कैफ ने लिखा, “आप जैसा कोई नहीं है।”
रितेश देशमुख ने कहा, “हमारे दिलों के बादशाह शाहरुख खान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको वह सब कुछ दे, जिसकी आप ख्वाहिश रखते हैं।”
भाषा पारुल संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बस पुल से सूख चुकी नदी में गिरी, पांच लोग…
9 hours agoपुणे में दो नाबालिग बहनों का यौन उत्पीड़न और उनकी…
10 hours agoठाणे के व्यापारी पर हमले के दो वर्ष बाद पांच…
11 hours ago