ठाणे, 22 जून (भाषा) महाराष्ट्र में पैसे के विवाद को लेकर चार लोगों ने कथित तौर पर एक यौनकर्मी पर हमला किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार को ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में हुई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को एक दंपत्ति और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस को दी गयी पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, ‘‘आरोपियों ने कथित तौर पर महिला को बाल पकड़कर घसीटा और घर से बाहर खींचने के बाद उनके साथ मारपीट की।’’
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महिला को बचाने आयी एक अन्य यौनकर्मी के साथ भी कथित तौर पर मारपीट की।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा फाल्गुनी शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह…
3 hours agoखबर महाराष्ट्र फ्लैट विस्फोट
4 hours ago