चंद्रपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक स्कूल बस के शनिवार को पलट जाने से कम से कम सात छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना हरदोना गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि गढ़चंदूर कस्बे स्थित लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय के लगभग 40 छात्र बस से जा रहे थे तभी अचानक बस फिसलकर पलट गई।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम सात छात्र मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है।
भाषा प्रीति धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अदालत ने ललित मोदी पर एक लाख रुपये का जुर्माना…
3 hours ago