भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनगंटीवार और कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने चंद्रपुर जिले से दाखिल किया नामांकन |

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनगंटीवार और कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने चंद्रपुर जिले से दाखिल किया नामांकन

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनगंटीवार और कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने चंद्रपुर जिले से दाखिल किया नामांकन

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2024 / 08:35 PM IST
,
Published Date: October 28, 2024 8:35 pm IST

चंद्रपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को महाराष्ट्र में चंद्रपुर विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में एक सभा को संबोधित करने के बाद ब्रह्मपुरी में अपने नामांकन पत्र जमा किए।

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन चंद्रपुर जिले के छह निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 57 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

मुनगंटीवार अपने गृह क्षेत्र बल्लारपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार संतोष सिंह रावत के खिलाफ मैदान में हैं।

महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में पूर्व मंत्री वडेट्टीवार ब्रह्मपुरी सीट पर भाजपा के उम्मीदवार कृष्णलाल सहारे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

भाषा योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)