लगभग 177 करोड़ रुपये का जब्त मादक पदार्थ नष्ट किया गया |

लगभग 177 करोड़ रुपये का जब्त मादक पदार्थ नष्ट किया गया

लगभग 177 करोड़ रुपये का जब्त मादक पदार्थ नष्ट किया गया

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 10:32 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 10:32 pm IST

मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) मुंबई सीमा शुल्क और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने जब्त किया गया लगभग 177 करोड़ रुपये मूल्य का 24.73 किलोग्राम मादक पदार्थ मंगलवार को नवी मुंबई में नष्ट किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की मादक पदार्थों को नष्ट करने वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने तलोजा में हेरोइन, कोकेन, गांजा और अन्य मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट कर दिया। इस समिति में मुंबई सीमा शुल्क जोन-1 और डीआरआई के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में यह पहली बार है जब मादक पदार्थों को नष्ट किया गया है।

पिछले वित्तीय वर्ष में मुंबई सीमा शुल्क जोन-1 ने 1,525 करोड़ रुपये मूल्य का 215.27 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया था।

भाषा शुभम माधव अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)