Security beefed up in garden after receiving threats to kill actor Salman Khan

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई घर की सुरक्षा

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई घर की सुरक्षाः Security beefed up in the garden after receiving threats

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: June 6, 2022 8:22 pm IST

मुंबई : मुंबई पुलिस के एक दल ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास का दौरा किया और परिसर के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को सुबह की सैर के बाद सलीम खान बांद्रा बैंडस्टैंड में बेंच पर बैठे थे। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एक पत्र दिया जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है।

Read more :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया ‘जन समर्थ’ पोर्टल, सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी एक ही जगह पर 

बाद में सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 506-दो (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। सोमवार को मुंबई अपराध शाखा के पांच अधिकारी स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की।

Read more :  भारत ने किया अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 3 तरह के हथियार ले जाने में है सक्षम 

एक अधिकारी ने बताया कि वे अभिनेता के घर पर करीब एक घंटा रूके और फिर चले गए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस स्थान का भी दौरा किया जहां सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला था। अधिकारी ने बताया कि पत्र का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस इलाके में लगे विभिन्न सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ताकि उस व्यक्ति की पहचान की जा सके जिसने वहां बेंच पर धमकी भरा पत्र छोड़ा था।

Read more :  मूसेवाला हत्या कांड मामले में एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्यारों को सामान उपलब्ध कराने का आरोप

मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा प्राप्त धमकी भरे पत्र को ‘गंभीरता से’ लिया है, और मामले के जांच के लिए सभी कोणों पर विचार किया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए पांडे ने कहा ”चूंकि मामला गंभीर है, इसलिए हमने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। हमारे अधिकारी मामले की सक्रियता से जांच कर रहे हैं। अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।”

Read more :  सिर्फ एक घड़ा पानी लाने के लिए महिलाओं को तय करनी पड़ती है लंबी दूरी, कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

उन्होंने कहा ‘यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या पत्र फर्जी है और साथ ही हम लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (शामिल होने) के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं। लेकिन पत्र में जो कुछ लिखा हुआ है उसे हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और जांच कर रहे हैं।”