महिलाओं को निशाना बनाकर अश्लील हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज : पुलिस |

महिलाओं को निशाना बनाकर अश्लील हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज : पुलिस

महिलाओं को निशाना बनाकर अश्लील हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज : पुलिस

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2025 / 08:03 PM IST
,
Published Date: March 12, 2025 8:03 pm IST

नागपुर, 12 मार्च (भाषा) नागपुर पुलिस द्वारा महिलाओं के समक्ष कथित अश्लील हरकत के लिए गिरफ्तार किया गया पांच सितारा होटल का पूर्व रसोई प्रबंधक संभवतः विकृत मानसिकता वाला व्यक्ति है, क्योंकि उसने पहले भी इसी तरह की हरकतें थी। इसके मद्देनजर उसके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शांत कुमार को रविवार को गिरफ्तार किया गया। वह कर्नाटक का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसे वर्धा रोड पर केंद्रीय कारागार के पास बेंच पर बैठी एक महिला की ओर देखते हुए अश्लील हरकत (हस्तमैथुन) करते हुए देखा जा सकता है।

मिहान इलाके में एक दवा कंपनी में काम करने वाली पांच लड़कियों द्वारा पुलिस से संपर्क करने के बाद बेलतरोड़ी पुलिस थाने में दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई।

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शांत कुमार पिछले एक महीने से हर दिन खापरी मेट्रो स्टेशन के बाहर इसी तरह की अश्लील हरकत कर रहा था।

बेलतरोड़ी थाना प्रभारी मुकुंद कावड़े ने बताया कि आरोपी फिलहाल जेल में है और अदालत की अनुमति से उसे फिर से पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, कुमार शादीशुदा है, लेकिन उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। पुलिस को संदेह है कि उसके इस कदम का कारण उसकी मानसिक अस्थिरता है।

पुलिस ने कहा कि वे आगे की जांच के लिए कर्नाटक में उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क करेंगे।

कुमार के खिलाफ दर्ज पहली प्राथमिकी की जांच कर रही बजाज नगर पुलिस ने उसके मोबाइल फोन से कुछ आपत्तिजनक क्लिप बरामद की हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers