महायुति में तीन दिन में सीट बंटवारे को दिया जाएगा अंतिम रूप : बावनकुले |

महायुति में तीन दिन में सीट बंटवारे को दिया जाएगा अंतिम रूप : बावनकुले

महायुति में तीन दिन में सीट बंटवारे को दिया जाएगा अंतिम रूप : बावनकुले

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 04:55 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 4:55 pm IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ में आगामी विधानसभा के लिए सीट बंटवारे को अगले तीन दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ में भाजपा के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है।

विधानसभा चुनाव अगले महीने होने की संभावना है क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

बावनकुले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सीट पर चर्चा कर रहे हैं और उसके बाद (भाजपा के) केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक 13 अक्टूबर को होगी। सीट बंटवारे पर 90 प्रतिशत बातचीत पूरी हो गई है। बाकी की 10 प्रतिशत बातचीत अगले तीन दिन में पूरी हो जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार उन सीट की घोषणा करेंगे जिनपर वे अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

बावनकुले कहा कि पूर्व की तरह भाजपा विदर्भ की अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगी।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)