चंद्रपुर, 13 नवंबर (भाषा)केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) से संपर्क सुधारने के लिए पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ‘सीप्लेन’ से परिवहन को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मौजूदा वन मंत्री एवं पार्टी प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार के समर्थन में जिले के बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
गडकरी ने अपने संबोधन के दौरान जिले में मुनगंटीवार द्वारा शुरू की गई विकास परियोजनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि टीएटीआर एक बड़ा पर्यटक आकर्षण है, लेकिन पर्यावरण संबंधी चिंताओं के कारण इसके निकट कोई हवाई अड्डा नहीं बनाया जा सकता।
गडकरी ने कहा कि संपर्क बढ़ाने के लिए मुनगंटीवार को चंद्रपुर के इराई बांध में एक ‘वॉटरपोर्ट’ स्थापित करने और 22 सीट वाले ‘सीप्लेन’ (विमान जो पानी पर उतर और उड़ान भर सकते हैं) के माध्यम से परिवहन की सुविधा प्रदान करने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि जिले में जल और हवाई परिवहन सुविधाएं विकसित की जाएं तो पुणे और मुंबई से पर्यटक सीधे टीएटीआर तक पहुंच सकेंगे।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)