पुणे : Schools will remain closed till January 30 महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण प्रशासन ने पुणे जिले में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है। पवार ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से जारी रहेगी। पवार जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
Read more : शादी में सिर्फ 100 और अंत्येष्टि में 50 लोग हो सकेंगे शामिल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
Schools will remain closed till January 30 इससे एक दिन पहले ही पहले बृहन्मुंबई नगर निगम ने घोषणा की थी कि मुंबई में कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। पुणे जिले में पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम क्षेत्र और पुणे ग्रामीण शामिल हैं। मंत्री ने लोगों को कपड़े के मास्के के बदले तीन-स्तरों वाले या एन95 मास्क का उपयोग करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। पुणे शहर में मंगलवार को कोविड के 1,104 नए मामले सामने आए।
Follow us on your favorite platform:
खबर महाराष्ट्र ट्रेन हादसा पांच
11 hours agoसैफ ने हमले के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो…
11 hours ago