Schools will open on this day, the education minister announced here...

इस दिन खुलेंगे स्कूल, यहां के शिक्षा ने मंत्री ने किया ऐलान…

Schools will open on this day, the education minister announced here : महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सोमवार...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : June 7, 2022/12:54 am IST

मुंबई :  महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में हर संभव सावधानी के साथ 15 जून से स्कूल दोबारा खोले जाएंगे।गायकवाड़ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी पिछले दो वर्षों से कभी स्कूल नहीं गए। मंत्री ने कहा, “स्कूल 15 जून से सभी आवश्यक सावधानियों के साथ खुलेंगे, जो कि स्कूलों को फिर से खोलने (ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद) की तारीख है।”

Read More :  पति के साथ गोवा घूमने आई महिला का समुद्र किनारे रेप, हवालात पहुंचा आरोपी

पिछले दो वर्षों में कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण स्कूल जाने वाले विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं। विशेष रूप से महाराष्ट्र में हाल के हफ्तों में दैनिक कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। सोमवार लगातार पांचवां दिन था जब राज्य में एक हज़ार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आये । कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। हालांकि, इनका इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं है।