सरपंच हत्याकांड : एसआईटी ने तीन लोगों से पूछताछ की |

सरपंच हत्याकांड : एसआईटी ने तीन लोगों से पूछताछ की

सरपंच हत्याकांड : एसआईटी ने तीन लोगों से पूछताछ की

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 12:53 AM IST
,
Published Date: January 4, 2025 12:53 am IST

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच कर रहे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तीन लोगों से पूछताछ की। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बीड में पवन चक्कियां स्थापित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली का विरोध करने वाले देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था और उनकी हत्या कर दी गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने जिन तीन लोगों से पूछताछ की, उनमें एक डॉक्टर है और उसे फरार आरोपी सुदर्शन घुले का करीबी माना जाता है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि इस डॉक्टर ने घुले की अपराध के बाद भागने में मदद की।

सूत्रों ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीम गठित की गई हैं।

इस बीच, देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक विष्णु चाटे ने सीआईडी ​​अधिकारियों को बताया कि उसने अपने मोबाइल फोन से ऊर्जा कंपनी के परियोजना प्रबंधक को फोन किया था।

सूत्रों के अनुसार, चाटे ने पुलिस को यह भी बताया कि मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड और परियोजना प्रबंधक के बीच बातचीत हुई थी।

देशमुख की हत्या से जुड़े दो करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में कराड ने मंगलवार को पुणे में आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद सीआईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। कराड को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers