सरपंच हत्या: अभिनेत्री प्राजक्ता माली ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के लिए भाजपा विधायक की आलोचना की |

सरपंच हत्या: अभिनेत्री प्राजक्ता माली ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के लिए भाजपा विधायक की आलोचना की

सरपंच हत्या: अभिनेत्री प्राजक्ता माली ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के लिए भाजपा विधायक की आलोचना की

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 07:57 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 7:57 pm IST

मुंब‍ई, 28 दिसंबर (भाषा) अभिनेत्री-निर्माता प्राजक्ता माली ने सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाने के प्रयास में उनका नाम घसीटने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश धस की आलोचना की।

मासजोग के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा फर्म पर जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के दौरान अपहरण कर लिया गया था। देशमुख को प्रताड़ित किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई।

इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जबरन वसूली मामले में आरोपी वाल्मिक कराड को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी है। बताया जाता है कि वह परली से विधायक मुंडे का करीबी है।

माली ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धस की टिप्पणी पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, खासकर कलाकारों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

माली ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उनकी परली यात्रा से संबंधित वीडियो के पिछले डेढ़ महीने से सोशल मीडिया पर प्रसारित होने और फर्जी खबरों पर उनकी चुप्पी को ‘सहमति’ के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “कलाकार इस तरह की बदनामी से दूर रहना पसंद करते हैं। लेकिन सुरेश धस एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और वह जो कहते हैं और जिस तरह से कहते हैं उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।”

अभिनेत्री ने जोर देकर कहा, “धस की टिप्पणी झूठी और निराधार है। मुझे धनंजय मुंडे से जोड़ने वाली उनकी टिप्पणी अपमानजनक है।”

उन्होंने कहा कि जब सोशल मीडिया पर इस तरह की नकारात्मकता फैलाई जा रही थी, तब उनके परिवार और दोस्तों ने उन पर विश्वास किया लेकिन जब कोई विधायक इस तरह की टिप्पणी करता है तो इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।

माली ने कहा कि धस को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और वह विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही हैं।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers