सरनाईक ने एमएसआरटीसी की 3300 एकड़ से अधिक जमीन के लिए ‘महत्वाकांक्षी योजना’ की चर्चा की |

सरनाईक ने एमएसआरटीसी की 3300 एकड़ से अधिक जमीन के लिए ‘महत्वाकांक्षी योजना’ की चर्चा की

सरनाईक ने एमएसआरटीसी की 3300 एकड़ से अधिक जमीन के लिए ‘महत्वाकांक्षी योजना’ की चर्चा की

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 08:57 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 8:57 pm IST

ठाणे, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को कहा कि सरकार राज्य परिवहन निगम की 3,360 एकड़ भूमि को विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना बना रही है ।

मंत्री ने कहा कि वास्तुकारों से बस स्टैंड और डिपो को आकर्षक बनाने के लिए उनका फिर से डिजाइन करने की अपील की।

यहां ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ आर्कटेक्ट्स’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की भूमि पर भविष्य के विकास के वास्ते रचनात्मक और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ डिजाइन की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य भर में फैली लगभग निगम की 3,360 एकड़ भूमि को विकसित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की जा रही है। इसमें 885 एकड़ में फैले 90 जिला-स्तरीय भूखंड, 1,535 एकड़ में फैले 424 तालुका-स्तरीय भूखंड और 945 एकड़ में फैले 328 ग्राम-स्तरीय भूखंड शामिल हैं। रणनीतिक स्थानों पर स्थित ये भूखंड एमएसआरटीसी के संपत्ति पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं।’’

मंत्री ने इन स्थलों को आधुनिक केन्द्रों के रूप में विकसित करने की दिशादृष्टि पेश की, जिनमें बस स्टैंड, सार्वजनिक चौक, पार्किंग सुविधाएं,‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’, कार्यालय और होटल आदि शामिल होंगे।

उन्होंने वास्तुकारों से नवोन्मेषी सुझाव देने और समग्र नियोजन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए प्रस्ताव लाने की अपील की। ​​

सरनाईक ने कहा, ‘‘वास्तुकारों की सौंदर्य दृष्टि सभी बस स्टैंड और डिपो को फिर से परिभाषित कर सकती है, जिससे वे कार्यात्मक सौंदर्य के स्थल बन सकते हैं।’’

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers