मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार शाम को महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में पदभार संभाला।
विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निवर्तमान डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के एक दिन बाद वर्मा ने यह पदभार संभाला।
इससे पहले, राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग की मंजूरी से 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा को तीन नामों की सूची से चुनने के बाद शीर्ष पद पर नियुक्त किया था।
अपनी पदोन्नति के समय महानिदेशक (कानूनी एवं तकनीकी) के पद पर कार्यरत वर्मा ने दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय में अपनी नयी जिम्मेदारी संभाल ली।
वर्मा ने अपनी नयी जिम्मेदारी संभालने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने पदभार संभाल लिया है।’’
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आचार संहिता भी लागू है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस सभी आदेशों का सख्ती से पालन करेगी और उसी के अनुसार काम करेगी।
नए डीजीपी ने कहा, ‘‘मैं सभी अधिकारियों के साथ बैठूंगा, उनसे चर्चा करूंगा, सभी प्रासंगिक जानकारी लूंगा और (मतदान) प्रक्रिया की निगरानी करूंगा।’’
एक अधिकारी ने बताया कि वर्मा अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होंगे।
रश्मि शुक्ला की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि उनकी नयी नियुक्ति को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।
वर्मा ने 2015 में कम्युनिस्ट नेता और तर्कवादी गोविंद पानसरे की हत्या की पड़ताल करने वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व किया था।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को शुक्ला को तत्काल प्रभाव से राज्य पुलिस प्रमुख के पद से हटाने का निर्देश दिया था।
शुक्ला महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी थीं।
कांग्रेस ने विपक्षी दलों के नेताओं का फोन टैप करने में शुक्ला की कथित भूमिका का हवाला देते हुए उनके तबादले की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग से संपर्क किया था।
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह शुक्ला का प्रभार कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंप दें। इसके बाद मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर को राज्य सरकार द्वारा डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
मुख्य सचिव को डीजीपी पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजने का भी निर्देश दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इन नामों पर विचार किया और वर्मा के नाम को मंजूरी दी तथा राज्य सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया।
महाराष्ट्र कैडर की 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी शुक्ला ने इस साल जनवरी में डीजीपी का पद संभाला था। उन्हें जून में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होना था, लेकिन महायुति सरकार ने उनका कार्यकाल दो साल (2026 तक) के लिए बढ़ा दिया था।
भाषा आशीष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)