मुंबई: एक तरफ जहां देशभर में इन दिनों लोकसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर हैं तो दूसरी तरफ नेताओं के बीच हो रहे जुबानी जंग में शब्दों की मर्यादाओं को ताक पर रखा जा रहा हैं। (Sanjay Nirupam verbally attacked Uddhav Thackeray) नेता वार-तकरार के बीच अपनी मर्यादाएं भूलकर एक दुसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान की। यहाँ शिवसेना (UBT) की एक नेत्री ने शब्दों की सीमाओं को लांघते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखना चाहिए कि ‘मेरा बाप गद्दार हैं।’ वही अब शिंदे गुट वाले शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने महिला नेत्री के इस बयान पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला हैं।
संजय निरुपम ने कह यहीं कि असल में गद्दारी उद्धव ठाकरे ने अपने पिता बाला साहब ठाकरे से की हैं। उद्धव ने कांग्रेस का सहयोग लिया जबकि बालासाहेब इसके घोर विरोधी थे। (Sanjay Nirupam verbally attacked Uddhav Thackeray) उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता को धोखा दिया हैं, उनसे गद्दारी की है। इसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए। जहाँ तक माथे पर लिखे जाने का सवाल हैं तो यह आदित्य ठाकरे के माथे पर लिखा जाना चाहिए कि “मेरा बाप महा गद्दार है।” देखें ये वीडियों..
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says, “The woman MP of Shiv Sena (UBT) has said that it should be written on the forehead of Maharashtra’s CM’s son that ‘mera baap gaddar hai’. I want to give her a reply that it’s Shiv Sena (UBT) which has betrayed, it’s Uddhav… pic.twitter.com/knebdw8pvf
— ANI (@ANI) May 10, 2024