मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) फिल्मकार संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ छह जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट अहम भूमिका में दिखाई देंगी।
यह क्राइम-ड्रामा फिल्म प्रसिद्ध लेखक हुसैन जैदी की पुस्तक ‘‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’’ के अध्यायों में से एक पर आधारित है।
इस फिल्म में आलिया गंगूबाई के किरदार में दिखाई देंगी। गंगूबाई 1960 के दशक में मुंबई के रेडलाइट क्षेत्र कमाठीपुरा में वैश्यालय चलाने वाली एक ताकतवर एवं प्रभावशााली महिला थीं।
इस फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शंस ने किया है। भंसाली प्रोडक्शंस ने बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक बयान जारी कर फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान किया।
भंसाली प्रोडक्शंस ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘ उनकी शक्ति, ताकत और वापसी करने की अद्भुत क्षमता देखने का इंतजार खत्म हुआ। आप छह जनवरी 2022 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में गंगूबाई काठियावाड़ी की जिंदगी पर बनी फिल्म का आनंद उठा सकेंगे।’’
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को कई बार टाला जा चुका है।
इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा सीमा पाहवा भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा अजय देवगन और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभाएंगे।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सभी सांसद शरद पवार के साथ: अनिल देशमुख
4 hours agoआयकर अधिकारी बनकर 40 लोगों से दो करोड़ रुपये की…
4 hours ago