सांगली, 24 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के सांगली जिले में धनगर समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे 37 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक पेड़ से कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कवठे महांकाल तहसील के बीरूदेव खारजे का शव रविवार दोपहर को उनके खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला।
उमडी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने खारजे की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि धनगर समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए।’’
धनगर या चरवाहा समुदाय को वर्तमान में विमुक्त जाति और खानाबदोश जनजाति (वीजेएनटी) श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है। हालांकि, समुदाय अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद गोपीचंद धनगर ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें धनगर समुदाय के खरजे ने आरक्षण के लिए अपनी जान दे दी।
भाषा खारी अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाजपा के बागियों को पार्टी के हित में काम करने…
3 hours agoमुंबई: आग से बचने की कोशिश में दूसरी मंजिल से…
9 hours ago