मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने केंद्र सरकार द्वारा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के कार्यकाल को नहीं बढ़ाए जाने के फैसले का सोमवार को स्वागत किया।
मलिक ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर परमिट रूम और बार का लाइसेंस रखने के लिए समीर वानखेड़े के खिलाफ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के सतर्कता विभाग से वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 1997 से वानखेड़े के नाम पर बार का लाइसेंस है।
मंत्री ने कहा, ” क्या केंद्र सरकार का कोई कर्मचारी अपने नाम पर परमिट रूम और बार लाइसेंस रखने और उसे संचालित करने के लिए पात्र है?”
मलिक ने यह भी दावा किया कि भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के कुछ नेता एनसीबी में वानखेड़े के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने के लिए मशक्कत कर रहे थे। वानखेड़े का एनसीबी में कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हुआ है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)