मुंबई । दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर कलाकार समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा अभिनीत फिल्म ‘खुशी’ 23 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अभी तक फिल्म से जुड़ा एक भी अपडेट निकल कर सामने नहीं आया है। मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा सकते है क्योंकि फिल्म के लीड हीरो विजय देवराकोंडा की लास्ट रिलीज फिल्म लाइगर सिनेमा घरों में बुरी तरह पिट गई। लाइगर को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया था। लेकिन यह साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
वहीं समांथा का करियर फिर से सही ट्रैक पर चल रहा है। बीते दिनों एक्ट्रेस की पहली पैन इंडिया फिल्म ‘यशोदा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। यशोदा के अलावा समांथा इसी साल ‘शकुंतलम’ नाम की एक फिल्म में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म को भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। खुशी फिल्म को शिवा निरवाना निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण ‘मैत्री मूवी मेकर’ के बैनर तले किया गया है। इससे पहले समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा 2018 में आई तेलुगू फिल्म ‘महानती’ में साथ नजर आ चुके हैं।
सभी सांसद शरद पवार के साथ: अनिल देशमुख
1 hour agoआयकर अधिकारी बनकर 40 लोगों से दो करोड़ रुपये की…
2 hours ago