Salman Khan to host second season of 'Bigg Boss OTT' from June 17

‘बिग बॉस OTT’ के दूसरे सीजन की मेजबानी करेंगे सलमान खान, 17 जून से होगी शुरुआत

‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन की मेजबानी करेंगे सलमान खान, 17 जून से होगी शुरुआत Salman Khan to host second season of 'Bigg Boss OTT' from June 17

Edited By :  
Modified Date: June 6, 2023 / 11:01 PM IST
,
Published Date: June 6, 2023 10:00 pm IST

Salman Khan to host second season of ‘Bigg Boss OTT’ from June 17 मुंबई, 6 जून। अभिनेता सलमान खान “बिग बॉस ओटीटी हिन्दी” के आगामी दूसरे संस्करण की मेजबानी करेंगे। जियो सिनेमा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

जियो सिनेमा पर 17 जून से रिएलिटी सीरीज का निशुल्क प्रसारण किया जाएगा।

read more:  बाथटब में गुलाब की पंखुड़ियों से​ नहाते दिखी गंदी बात एक्ट्रेस आभा पाल, भीगे बदन में घायल हो रहे फैंस

जियो सिनेमा ने लोकप्रिय सीरीज का टीजर जारी करते हुए ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, “हर किसी के पसंदीदा सलमान खान भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को लेकर आने के लिए तैयार हैं। और इस बार लगाएंगे भी और बचाएंगे भी आप। बिग बॉस ओटीटी देखने के लिए तैयार हो जाइए। बिग बॉस ओटीटी 17 जून से जियो सिनेमा पर।”

read more:  WTC Final में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे 

“बिग बॉस ओटीटी” के पहले संस्करण की मेजबानी फिल्मकार करण जौहर ने की थी। पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल थीं। दूसरे सीजन के प्रतिभागियों की सूची अभी जारी नहीं की गई है।

 
Flowers