Salman Khan to host second season of ‘Bigg Boss OTT’ from June 17 मुंबई, 6 जून। अभिनेता सलमान खान “बिग बॉस ओटीटी हिन्दी” के आगामी दूसरे संस्करण की मेजबानी करेंगे। जियो सिनेमा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
जियो सिनेमा पर 17 जून से रिएलिटी सीरीज का निशुल्क प्रसारण किया जाएगा।
Mark your calendars! Salman Khan 's 'Bigg Boss OTT 2' to begin on This date
Read @ANI Story | https://t.co/PHSff5NsIg#SalmanKhan #BiggBossOTT2 #BiggBoss pic.twitter.com/48jWj9cdbg
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2023
जियो सिनेमा ने लोकप्रिय सीरीज का टीजर जारी करते हुए ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, “हर किसी के पसंदीदा सलमान खान भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को लेकर आने के लिए तैयार हैं। और इस बार लगाएंगे भी और बचाएंगे भी आप। बिग बॉस ओटीटी देखने के लिए तैयार हो जाइए। बिग बॉस ओटीटी 17 जून से जियो सिनेमा पर।”
read more: WTC Final में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे
“बिग बॉस ओटीटी” के पहले संस्करण की मेजबानी फिल्मकार करण जौहर ने की थी। पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल थीं। दूसरे सीजन के प्रतिभागियों की सूची अभी जारी नहीं की गई है।
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
2 days ago