मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक और धमकी मिली है तथा धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की है। दावा है कि धमकी देने वाला व्यक्ति जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कर्नाटक के हुब्बली में एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया हालांकि अब तक उसे गिरफ्तारी नहीं किया गया।
वर्ली पुलिस ने पता लगाया कि संदेश हुब्बली से भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि एक टीम को दक्षिणी राज्य भेजा गया, जहां से पेशे से वेल्डर 35 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति पर धमकी भरा संदेश भेजने का संदेह है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
धमकी भरे इस संदेश में खान से काले हिरण के कथित शिकार की घटना के लिए माफी मांगने को भी कहा गया है। सोमवार देर रात वर्ली इलाके में स्थित मुंबई यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह धमकी भरा संदेश मिला।
पुलिस के अधिकारी ने कहा कि संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
संदेश के अनुसार, ‘‘सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो वह हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगें या पांच करोड़ रुपये दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अब भी सक्रिय है।’’
अधिकारी ने बताया कि संदेश को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और वर्ली पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित विभिन्न आरोपों में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
सलमान खान को इससे पहले भी धमकी भरा संदेश मिला था और उनसे पैसे की मांग की गई थी।
यातायात पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर 29 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें दो करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर खान और महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा इलाके में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एक अधिकारी ने पहले बताया था कि पुलिस ने 30 अक्टूबर को बांद्रा (पश्चिम) के एक निवासी को गिरफ्तार किया था, जहां खान भी रहते हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया था।
पिछले महीने की शुरुआत में मुंबई यातायात पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन डेस्क को एक धमकी भरा संदेश मिला था जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने धमकी भरे संदेश के सिलसिले में झारखंड के जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
मुंबई पुलिस ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के नोएडा से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने खान और जीशान सिद्दीकी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी।
सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं।
इस साल अप्रैल में खतरनाक गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी।
कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा रची गई खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
भाषा जितेंद्र नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
11 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
11 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
11 hours agoखबर महाराष्ट्र विभाग पांच
12 hours ago