Threat to Salman Khan: सब्जी बेचने वाला भेजता था सलमान खान को धमकी भरा मैसेज, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

सब्जी बेचने वाला भेजता था सलमान खान को धमकी भरा मैसेज, Salman Khan threat: Mumbai Police arrests vegetable vendor from Jamshedpur

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 07:16 AM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 07:32 AM IST

मुंबई :  सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान जमशेदपुर के सब्जी विक्रेता शेख हुसैन शेख मौसिन (24) के रूप में हुई है।

Read More : Aaj ka Rashifal: आ गए इन राशिवालों के अच्छे दिन, धन-दौलत और प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी, संकटों से मिलेगी मुक्ति 

पिछले सप्ताह मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग वाला एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने झारखंड में उस नंबर का पता लगाया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गईं। उन्होंने बताया कि एक अन्य टीम गुवाहाटी भी भेजी गई।

Read More : Cyclone Dana Update Today: आज ओडिशा-बंगाल से टकरा सकता है चक्रवात दाना, 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर किया जा रहा शिफ्ट 

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने संदेश भेजने वाले का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू की, लेकिन मुंबई यातायात पुलिस को उसी मोबाइल फोन नंबर से एक ‘‘माफी’’ वाला संदेश मिला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp