मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ शुक्रवार को गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया।
बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य रोहित गोदेरा के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है।
अभिनेता के आवास के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी की इस घटना के संबंध में इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस की ओर से दाखिल आरोपपत्र में लॉरेंस बिश्नोई के साथ गोदेरा और अनमोल को फरार आरोपी बताया गया है।
लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद के साबरमती केंद्रीय कारागार में बंद है। पुलिस के मुताबिक अनमोल और गोदेरा कनाडा में हैं।
अभियोजन पक्ष की अर्जी स्वीकार करते हुए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों के विशेष न्यायाधीश बी डी शेल्के ने अनमोल और गोदेरा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।
इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विक्की गुप्ता और सागर पाल ने कथित तौर पर 14 अप्रैल को तड़के सलमान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की थी।
सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह के साथ ये दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी अनुज कुमार थापन ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी।
भाषा रवि कांत संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र टंकी ध्वस्त
9 hours agoएसीबी ने वन अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप…
11 hours agoलातूर के किसानों को नोटिस से घबराने की जरूरत नहीं:…
11 hours ago