मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) अभिनेता सलमान खान और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म ‘किक-2’ की शुक्रवार को घोषणा की।
दोनों फिलहाल फिल्म ‘सिकंदर’ पर काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन ए. आर. मुर्गदास कर रहे हैं। नाडियाडवाला की कंपनी ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जा रहा है।
निर्माण कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘सिकंदर’ के सेट से सलमान की तस्वीर साझा की और लिखा ‘‘ यह एक शानदार किक-2 फोटोशूट था सिकंदर…!!!’’
कॉमेडी-एक्शन फिल्म ‘किक’ के साथ नाडियाडवाला ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। यह 2014 की बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इसमें जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी थे।
फिल्म ‘किक’ तेलुगु अभिनेता रवि तेजा की 2009 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक थी।
भाषा योगेश मनीषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)