सैफ ने हाल में ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी की, ‘कर्तव्य’ और ‘रेस4’ में भी नजर आएंगे |

सैफ ने हाल में ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी की, ‘कर्तव्य’ और ‘रेस4’ में भी नजर आएंगे

सैफ ने हाल में ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी की, ‘कर्तव्य’ और ‘रेस4’ में भी नजर आएंगे

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 05:13 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 5:13 pm IST

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) चाकू हमले में घायल होने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में चोटों से उबर रहे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने हाल में अपनी अगली फिल्म ‘‘ज्वेल थीफ- द रेड सन चैप्टर’ की शूटिंग पूरी की और उनके पास कुछ अन्य परियोजनाएं भी हैं।

अभिनेता पर बुधवार देर रात बांद्रा स्थित उनके घर में घुसे एक हमलावर ने चाकू से कई वार किये थे, जिसमें उनकी गर्दन पर और रीढ़ की हड्डी के नजदीक चोटें आईं। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।

सैफ हाल में जूनियर एनटीआर की ‘‘देवरा : पार्ट 1’’ में नजर आये थे, जो सितंबर 2024 में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

सैफ के इस फिल्म के अगले भाग में भी नजर आने की उम्मीद है। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक दूसरे भाग की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

अभिनेता की आगामी फिल्म ‘‘ज्वेल थीफ – द रेड सन चैप्टर’’ एक डकैती पर आधारित है। रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं।

एक सूत्र के अनुसार, अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जो मार्च 2025 में रिलीज होने वाली है।

‘‘ज्वेल थीफ’’ के अलावा, खान ‘‘कर्तव्य’’ में भी नजर आएंगे, जो ‘‘भक्षक’’ के निर्देशक पुलकित की आगामी फिल्म है।

निर्देशक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सैफ अभिनीत फिल्म तैयार है, हम रिलीज पर काम कर रहे हैं। रिलीज की तारीख निर्माता ही बताएंगे।’’

अक्टूबर 2024 में, फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने घोषणा की थी कि खान ‘‘रेस’’ के चौथे संस्करण में वापसी करेंगे।

प्रोडक्शन हाउस ‘टिप्स फिल्म्स’ के संस्थापक तौरानी ने कहा कि ‘‘रेस 4’’ सितंबर में रिलीज होगी।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers