मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए आरोपी को अभिनेता के बांद्रा स्थित उनके घर पर लेकर गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 20 अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार पुलिस वैन में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग पहुंची और एक घंटे तक परिसर में रही।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर के साथ सामने के गेट से बिल्डिंग में दाखिल हुई। बाद में वे उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन भी ले गए, जहां से उसने दादर के लिए ट्रेन पकड़ी थी। पुलिस आरोपी को उस बगीचे के पास भी ले गई जिसके बाहर एक जगह पर वह हमले के बाद सोया था।
आरोपी ने 15 जनवरी की देर रात को इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित खान (54) के अपार्टमेंट के अंदर उन पर चाकू से कई बार वार किया था।
पुलिस ने रविवार को ठाणे से फाकिर को गिरफ्तार किया था। फाकिर बांग्लादेशी नागरिक है और वह नाम बदलकर विजय दास नाम से अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
अधिकारी ने कहा कि अपराध स्थल पर घटना का नाट्य रूपांतरण करने और कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस हर उस स्थान पर गई जहां आरोपी मौके से भागते समय गुजरा था। इसके बाद पुलिस फाकिर को वापस बांद्रा थाने ले आई, जहां अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे।
बांद्रा स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के दोषी को मौत की सजा…
11 hours agoप्रेम विवाह का बदला लेने के लिए ससुराल वालों ने…
13 hours agoदिनेश वाघमारे होंगे महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयुक्त
13 hours ago