आरएसएस पर टिप्पणी का मामला: शिकायतकर्ता का अदालत से राहुल गांधी के ट्वीट स्वीकार करने का आग्रह |

आरएसएस पर टिप्पणी का मामला: शिकायतकर्ता का अदालत से राहुल गांधी के ट्वीट स्वीकार करने का आग्रह

आरएसएस पर टिप्पणी का मामला: शिकायतकर्ता का अदालत से राहुल गांधी के ट्वीट स्वीकार करने का आग्रह

Edited By :  
Modified Date: July 1, 2023 / 09:59 PM IST
,
Published Date: July 1, 2023 9:59 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), एक जुलाई (भाषा) महात्मा गांधी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर टिप्पणी से संबंधित मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति के वकील ने शनिवार को अदालत से आग्रह किया कि वह इस संबंध में कांग्रेस नेता द्वारा किए गए कुछ ट्वीट को स्वीकार करे।

शिकायतकर्ता राजेश कुंटे का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील नंदू फड़के ने कहा कि उन्होंने पिछली सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सबूत के रूप में गांधी के कुछ ट्वीट से संबंधित दस्तावेज भिवंडी अदालत में दाखिल किए थे और शनिवार को मामले में इन्हें स्वीकार किए जाने का आग्रह किया।

आरएसएस के स्थानीय कार्यकर्ता कुंटे ने 2014 में एक रैली में आरएसएस पर महात्मा गांधी की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता के बयान को लेकर उनके खिलाफ एक निजी शिकायत दर्ज कराई थी।

गांधी के वकील नारायण अय्यर ने दलील दी कि कथित घटना के नौ साल बाद डेटा दाखिल किया जा रहा है जो सोचा-समझा कदम है। उन्होंने कहा कि ट्वीट को रिकॉर्ड में नहीं लिया जाना चाहिए।

वकील अय्यर ने कहा कि भिवंडी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एलसी वाडिकर ने दोनों वकीलों को सुना और आदेश के लिए मामले की तारीख 15 जुलाई तय की।

वकीलों ने कहा कि मामले में सुनवाई पांच अगस्त से जारी रहेगी।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers