महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच चंद्रपुर जिले में 60 लाख रुपये नकद जब्त |

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच चंद्रपुर जिले में 60 लाख रुपये नकद जब्त

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच चंद्रपुर जिले में 60 लाख रुपये नकद जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 01:28 PM IST
,
Published Date: November 20, 2024 1:28 pm IST

चंद्रपुर, 20 नवंबर (भाषा) चुनाव आयोग के एक उड़न दस्ते ने बुधवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा निर्वाचन क्षेत्र में 60 लाख रुपये जब्त किए।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जहां विधानसभा चुनाव चल रहे हैं वहां चुनाव अधिकारियों ने गडचंदूर में एक घर पर छापा मारा और नकदी और कुछ अभियान सामग्री जब्त की। राजुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के देवराव भोंगले और कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष धोटे सहित कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारी ने कहा कि आयकर अधिकारियों को भी जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है। महाराष्ट्र के सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव बुधवार को एक ही चरण में हो रहे हैं।

भाषा मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers