इंडसइंड बैंक के ग्राहकों के खातों से निकाले गए 40 करोड़ रुपये में से 33 करोड़ रुपये वापस |

इंडसइंड बैंक के ग्राहकों के खातों से निकाले गए 40 करोड़ रुपये में से 33 करोड़ रुपये वापस

इंडसइंड बैंक के ग्राहकों के खातों से निकाले गए 40 करोड़ रुपये में से 33 करोड़ रुपये वापस

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 10:15 PM IST, Published Date : July 26, 2024/10:15 pm IST

मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में साइबर अपराधियों ने हाल ही में इंडसइंड बैंक के ग्राहकों के खातों से 40 करोड़ रुपये अन्य खातों में अंतरित कर लिये हालांकि राज्य की साइबर पुलिस 33 करोड़ रुपये वापस लाने में कामयाब रही। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र साइबर पुलिस महानिरीक्षक यशस्वी यादव ने संवाददाताओं को बताया कि शेष सात करोड़ रुपये विभिन्न फर्जी लेने-देन वाले खातों में जमा कर दिए गए हैं।

इंडसइंड बैंक की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी या प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यादव ने बताया कि बैंक के एक सतर्क अधिकारी ने इस जालसाजी की सूचना 19 जुलाई को दी, जिसके बाद महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कार्रवाई की और उसी शाम 31 करोड़ रुपये बचाने में कामयाब रही।

महाराष्ट्र साइबर पुलिस इस तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने के लिए राज्य पुलिस की एक शाखा है।

अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच के कारण 32.89 करोड़ रुपये की राशि वापस प्राप्त कर ली गयी है।

यादव ने बताया, “बैंक की धनराशि तथाकथित फर्जी लेन-देन वाले खातों में अंतरित कर दी गई थी। महाराष्ट्र साइबर पुलिस 40 करोड़ रुपये में से करीब 33 करोड़ रुपये जब्त करने में कामयाब हो गयी। जब्त की गई राशि वास्तविक खाताधारकों को वापस कर दी गई है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)