नागरपुर : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सतर्क जवान ने महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी एक महिला को बचा लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के वरिष्ठ अधिकारी पंकज चुघ ने कहा कि यह घटना 16 अगस्त की रात की है, जब महिला समता एक्सप्रेस में सवार हुई। उन्होंने कहा कि ट्रेन के खुलने पर महिला को एहसास हुआ कि वह गलत ट्रेन में सवार हो गई है और जल्दबाजी में वह ट्रेन से उतरने का प्रयास किया।
Read more : नशे में धुत इस सिंगर ने सबके सामने की ये गंदी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, भड़के फैंस
उन्होंने कहा कि गिरने के बाद महिला प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच फंस जाती, इससे पहले ही रात की ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ कर्मी प्रमोद कुमार ने फुर्ती दिखाते हुए उसे बचा लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। रेल मंत्रालय ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया और सतर्कता के लिए आरपीएफ कर्मी की सराहना की। रेलवे ने यात्रियों से चलती ट्रेन में न तो चढ़ने और न ही उतरने की अपील की है।
नवी मुंबई में डंपर चालक ने कई वाहनों को टक्कर…
12 hours ago