MLA Anil Patil resigned : मुंबई। महाराष्ट्र में विधायक अनिल पाटिल ने इस्तीफा दे दिया है। एनसीपी नेताओं में अब इस्तीफे का दौर जारी है। विधायक अनिल पाटिल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह एनसीपी विधानसभा के चीफ वीप है। उन्होंने अपना इस्तीफा शरद पवार को भेजा है।
एनसीपी नेता अनिल पाटिल का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि सभी नेताओं का कहना है कि पवार साहेब यानी शरद पवार ही एनसीपी चीफ रहेंगे। अभी बैठक आगे और चलेगी और पवार साहेब को मना लिया जाएगा, उन्होंने बताया कि आज शाम को भी बैठक होनी है।
NCP प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक करने पर पार्टी नेता अनिल पाटिल ने कहा है कि बैठक में हम सब ने पवार साहब से अनुरोध किया कि जब तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव नहीं हो जाते या उनकी लोकसभा और राज्यसभा की सदस्यता जब तक बाकी है तब तक वह अध्यक्ष बने रहें।
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दिया है, उन्होंने कहा कि उनके साथ जितने भी राष्ट्रवादी के पदाधिकारी हैं उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सभी ने अपना इस्तीफा जयंत पाटिल को भेजा है। हालांकि, अजित पवार ने मंगलवार (2 मई) को ही कहा था कि पार्टी से किसी का भी इस्तीफा मंजूर नहीं होगा।
read more: छत्तीसगढ़: कांग्रेस कार्यकर्ता की थाने में पिटाई पर बढ़ा विवाद, आईपीएस पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि बैठक के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी लोग यहां एनसीपी चीफ शरद पवार को मनाने आए थे। महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को एक तेजतर्रार और आक्रामक राजनेता के रूप में जाना जाता है। वे NCP के प्रमुख चेहरों में से एक हैं।
खबर महाराष्ट्र अदालत प्रतिमा मूर्तिकार
4 hours agoधनंजय मुंडे ने भुजबल से मुलाकात की
7 hours ago