मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के मामले में कोलकाता की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए संजय रॉय को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए।
कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को रॉय को मृत्यु होने तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई और मृत्युदंड की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया यह ‘दुर्लभतम’ अपराध नहीं था।
सियालदह में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने पिछले साल नौ अगस्त को हुई वारदात के लिए शनिवार को रॉय को दोषी पाया था।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने पीटीआई वीडियो से कहा, “उसे फांसी दी जानी चाहिए क्योंकि उसने जघन्य अपराध किया है। निर्भया बलात्कार मामले के दौरान भी हमने ऐसे अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग की थी।”
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रेम विवाह का बदला लेने के लिए ससुराल वालों ने…
2 hours ago