husband and wife found in such condition in bedroom

फटी रह गई रिश्तेदारों की आंखे, कमरे में बिस्तर पर इस हाल में मिले पति-पत्नी

फटी रह गई रिश्तेदारों की आंखे, कमरे में बिस्तर पर इस हाल में मिले पति-पत्नी

Edited By :  
Modified Date: February 10, 2023 / 06:13 AM IST
,
Published Date: February 10, 2023 6:11 am IST

मुंबई : husband and wife found in such condition in bedroom : मध्य मुंबई में कर्ज से परेशान 43 वर्षीय व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को अपने घर में पत्नी की कथित तौर पर हत्या की और बाद में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Read More : मध्याह्न भोजन में परोसा गया ‘जहरीला खाना’ 57 बच्चों की बिगड़ी तबियत

husband and wife found in such condition in bedroom : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दादर इलाके में एक ‘चॉल’ में दोपहर को हुई और घटना का पता तब चला जब दंपती विनोद समजिस्कर और उसकी पत्नी शुभांगी के रिश्तेदार उनके घर आए तथा उन्हें दोनों बिस्तर पर अचेत अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि समजिस्कर ने पत्नी की हत्या की और फिर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दंपती की 17 साल की बेटी सुबह कॉलेज गयी थी। समजिस्कर ने एक कथित सुसाइड नोट छोड़ा है।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज चमक उठेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जाग जाएगी सोई हुई किस्मत, हर तरफ से बरसेगा पैसा

 
Flowers